IPL 2019 SRH vs KXIP: KL Rahul 56 ball 79 in vain as Hyderabad beat Punjab | वनइंडिया हिंदी

2019-04-29 568

The Sunrisers Hyderabad kept picking up wickets at regular intervals and eventually they beat Kings XI Punjab by 45 runs in Hyderabad. Rashid Khan was the pick of the bowlers with figures of 3/21. Earlier, KL Rahul and Mayank Agarwal kept Kings XI Punjab in the chase with a sensible partnership.

डेविड वॉर्नर (81 रन, 56 गेंद, 7 चौके और 2 छक्के) की आक्रामक पारी और खलील अहमद (3 विकेट) व राशिद खान (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन टी-20 लीग के 48वें मुकाबले में पंजाब को 45 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर167 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

#IPL2019 #SRHvsKXIP #SRHbeatKXIP #KLRahul #KLRahul79